पित्त की थैली में पथरी कैसे बनती है?
पित्त की थैली (Gallbladder) में पथरी (Gallstones) तब बनती है जब पित्त रस (Bile) में मौजूद कोलेस्ट्रॉल, बिलीरुबिन और अन्य पदार्थ जमकर ठोस कण बना लेते हैं। ये कण धीरे-धीरे बड़े होकर पथरी का रूप ले लेते हैं।
पित्त की पथरी के लक्षण:
पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में तेज दर्द
मतली या उल्टी
खाना खाने के बाद भारीपन या जलन
पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
अपच और गैस की समस्या
पित्त की थैली में पथरी का इलाज
यदि आपकी प्रति की थैली में पथरी है तो घबराने की जरूरत नहीं है बिना ऑपरेशन के घरेलू इलाज सही आपकी पित्त की थैली की पथरी खत्म हो जाएगी यदि आप हमारे द्वारा बताए गए घरेलू उपाय को नियमित रूप से अमल में लाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी पित्त की थैली जड़ से खत्म हो जाएगी
इसके लिए आपको एक गिलास गुनगुना पानी मैं दो चम्मच सेब का सिरका एक चम्मच नींबू रस आधा चम्मच जैतून का तेल एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिलाकर रोज सुबह खाली पेट खाएं
इस घरेलू उपाय का नियमित रूप से सेवन करने पर कुछ ही दिनों में आपकी पित्त की थैली जड़ से खत्म हो जाएगी
0 Comments